Saraikela : जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी विशाल कालिंदी उर्फ भूता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के घर की तलाशी के दौरान सोने चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikella AJSU Central Committee: चुनावी मोड में आजसू ,केंद्रीय कमिटि की बैठक में बोले सुप्रीमो सुदेश महतो रामगढ़ उपचुनाव एक बहाना है राज्य के मुखिया को गद्दी से हटाना है. भाजपा गठबंधन पर जाने क्या कहा सुदेश ने VIDEO

पुलिस ने गिरफ्तार विशाल कालिंदी उर्फ भूता के घर की तलाशी लेने पर एक जोड़ा सोने के कान का रिंग, एक सोने का सिक्का, एक सोने का लॉकेट, सोने का नाक का रिंग, चांदी का चेन,चांदी का एक जोड़ा बच्चे के हाथ का कड़ा, चांदी का चाबी रिंग, चांदी का एक जोड़ा पायल, तोकती एक पीस, चांदी का बिछिया एक पीस व नीले रंग का रियलमी सी-20 मोबाइल बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें :- http://घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले 6 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वादी लखीपद महतो द्वारा आरआईटी थाने में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर बक्से से नगद19000 रुपए, जेवर और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल चोरी करने का आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर मामले का उद्बेदन करने को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त मामले का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version