Adityapur: प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर के दिशा निर्देश पर रविवार को जिले भर में नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक तथा गम्हरिया थाना पुलिस ने अभियान चलाया है। इसके तहत हाईवा चालक समेत दो कमर्शियल वाहन के चालकों को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि जिले भर में चले अभियान के तहत हाईवा समेत दो बड़ी वाहनों के चालकों को गिरफ्तार करते हए उनपर  20 हजार का जुर्माना लगाया गया।  वही 17 लोगों के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है।  इसके अलावा कुल 6 वाहन को जब्त किया गया है। एसपी के दिशा निर्देश के अनुसार चौका, चांडिल, सरायकेला,आदित्यपुर, आरआईटी समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस तथा स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया गया है।
गौरतलब है कि सरायकेला जिले के नए प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने जिले में  नशे में गाड़ी चलाने वालो पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश दिया था।  जिसके बाद रविवार को यह अभियान चलाया गया।  बता दें कि रविवार को देर रात तक यह अभियान जारी रहा, जिसमें गम्हरया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी भी मौजूद रही. देर रात तक चले इस अभियान के कारण नशे में गाड़ी चलाने वालों में खौफ देखा गया।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version