सरायकेला: लोकसभा 2024 के चुनाव में काफी कम वक्त रह गया है, चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी आईएएस, आईपीएस, जेपीएससी समेत इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला ट्रांसफर- पोस्टिंग हो चुका है. लेकिन सरायकेला -खरसावां जिले में पुलिस विभाग में 3 साल से एक ही लोकसभा क्षेत्र में तैनात पुलिस अफसरो का उसी लोकसभा क्षेत्र में ट्रांसफर के साथ पोस्टिंग भी किया गया है, जिस पर चुनाव आयोग की नजर है।
ये भी पढ़े :Saraikela Sp transfer posting stop:पूर्व एसपी के ट्रांसफर -पोस्टिंग पर नए एसपी ने लगाययी रोक, जिस थानेदार को डीआईजी ने किया था लाइन क्लोज जाते-जाते एसपी ने थाने में किया था पदस्थापित
सरायकेला -खरसावां जिले के कई थाना में सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर की पोस्टिंग थाना प्रभारी के रूप में की गई है, लेकिन इनमें से अधिकांश उसी लोकसभा क्षेत्र से ट्रांसफर कर आए हैं ,जहां वे पहले थे. ऐसे कुल 6 सब इंस्पेक्टर इसमें शामिल है जो वर्तमान में सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न थानों में प्रभारी बनाए गए हैं, चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन सरायकेला जिले में यह संभव हुआ है. मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में है, जिसके बाद चुनाव आयोग संभवत इन सभी पोस्टिंग को रदद् या बदल सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन थाना प्रभारी की पोस्टिंग उसी लोकसभा क्षेत्र में की गई है जो इस प्रकार है:
1. पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी, चौका (सरायकेला) गृह जिला-रांची, रांची-सरायकेला एक ही संसदीय क्षेत्र।
2. पु0अ0नि0 आलम चाँद महतो, थाना प्रभारी, तिरुलडीह (सरायकेला), पूर्व पदस्थापन जिला-धनबाद, गृह ज़िला-रांची, सरायकेला एक ही संसदीय क्षेत्र।
3. पु0अ0नि0 , विक्रमादित्य पाण्डेय, थाना प्रभारी, ईचागढ़ (सरायकेला), पूर्व पदस्थापन जिला-रांची, रांची-सरायकेला एक ही संसदीय क्षेत्र।
4. पु0अ0नि0 रविन्द्र मुंडा, ओ0पी0 प्रभारी, दलभंगा, गृह जिला एवं संसदीय क्षेत्र- खूंटी-सरायकेला।
5. पु0अ0नि0 अविनाश कुमार, ओ0पी0 प्रभारी, आमदा, गृह जिला- रांची, पूर्व पदस्थापन जिला- चाईबासा। संसदीय क्षेत्र – रांची-सारायकेला-चाईबासा।
6. पु0अ0नि0 यसवंत कुमार, थाना प्रभारी, कुचाई (सरायकेला), पूर्व पदास्थापन- रांची जिला, संसदीय क्षेत्र – रांची-सरायकेला