Saraikela:झारखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी है ।आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को सरायकेला उपायुक्त ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को संबोधित किया।
ये भी पढ़े: Saraikela Dc Apeel: दिव्यांग मतदाताओं से उपायुक्त ने की अपील, लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करे अवश्य

विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू की है ।शनिवार को सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें राजनीतिक दल से जुड़े लोग मौजूद रहे इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिले में 25 जुलाई से 20 अगस्त तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा । उपायुक्त ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें 27 एवं 28 जुलाई तथा 3 एवं 4 अगस्त को विशेष कैंप मतदान केंद्रो मे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष कैंप में सभी केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता निरीक्षण से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ का मोबाइल नंबर तथा नाम इलेक्शन कमीशन के साइट पर उपलब्ध है, किसी भी तरह की परेशानी हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा की राजनीतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति छूट नहीं पाए।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version