सरायकेला: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को भीड़ पेड़ से बांधकर पीट रही है ,वीडियो में पीट रहे व्यक्ति पर एक महिला को जबरन परेशान करने की बात मौजूद लोगों द्वारा की जा रही है, इस वीडियो में पीट रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि सरायकेला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी) के स्वच्छ भारत मिशन का जिला संयोजक गौरांगचंद्र बेरा है।

इसे भी पढ़े :

Adityapur Thanedar Troll: सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ??  जमकर ट्रोल हो रहे हैं आदित्यपुर थानेदार, देखे VIDEO

वायरल वीडियो

 

दरअसल दो दिनों पूर्व सरायकेला थाना अंतर्गत बड़ाकाकड़ा गांव में देर शाम भीड़ ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक गौरांगचंद्र बेरा को गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध रखे जाने के आरोप में पकड़ कर जमकर पीट डाला और पेड़ में घंटे बांधे रखा, प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला जिला अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक शादीशुदा गौरांगचंद्र बेरा एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था, दो दिन पूर्व महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. महिला के पति ने गौरांगचंद्र बेरा को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद शोरगुल मचाया और गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी गई, बाद में उग्र हो गए गांव के लोगों ने गौरांग को पेड़ में बांधकर उसकी जमकर धुनाई की. उग्र भीड़ इस घटना को मॉब लिंचिंग के अंजाम तक पहुंचा सकती थी, गनीमत रही कि कुछ लोगों द्वारा तत्काल सरायकेला थाना को पूरे मामले से अवगत कराया गया, जिसके बाद सरायकेला पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराया.

 

 

महिला के पति ने थाने में दर्ज कराया सनहा

 

घटना से आक्रोशित महिला के पति ने मामले को लेकर सरायकेला थाने में लिखित शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने सनहा दर्ज किया है, इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस को मामले की जानकारी हुई थी, जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची थी, इन्होंने बताया कि पूरे मामले में महिला द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पति ने लिखित शिकायत की है, जिस आधार पर पुलिस ने सनहा दर्ज किया है, थाना प्रभारी अर्जुन उरांव द्वारा बताया गया कि कानूनी तौर पर महिला द्वारा शिकायत किए जाने पर ही कानूनी कार्रवाई हो सकती है. वही संबंध में सरायकेला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी संपर्क स्थापित किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

http://Adityapur Thanedar Troll: सोशल मीडिया पर आखिर क्यों ??  जमकर ट्रोल हो रहे हैं आदित्यपुर थानेदार, देखे VIDEO वायरल वीडियो

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version