Saraikela:सरायकेला -टाटा मुख्य सड़क पर कोलाबिरा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के कुचले जाने से सरायकेला (सीनी) थाना क्षेत्र रेंगुडीह के सरस्वती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसके पति कृष्णा तांती गंभीर रुप से घायल हो गया है।
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250124_213620_wordpress1585753841886988827.jpg)
घटना मंगलवार की शाम करीब 5:30 के आसपास की है । स्थानीय लोगों के मदद से ट्रेलर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड लिया गया । परंतु चालक मौके से फरार हो गया।मंगलवार की शाम कृष्ण और उसके पत्नी को राउरकेला जाना था , वे 5:00 बजे के आसपास घर से बाइक पर टाटा स्टेशन के लिए निकले ,करीब 5:30 के आसपास पीछे से जा रहे ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कृष्णा तांती किसी प्रकार बच गए. लेकिन सरस्वती देवी टेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई । जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रेलर लेकर भागने लगे। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कोलाबीरा स्थित रेलवे अंडरब्रिज के समीप ट्रेलर को रुकवाया गया। जहां चालक मौका पा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर में बैठे खलासी को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका सरस्वती देवी को सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है,जबकि उसका पति घायल है।