सरायकेला: कला-संस्कृति, खेलकूद तथा पर्यटन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सरायकेला में राजकीय “चैत्र पर्व छऊ महोत्सव से जुडे घट-पाट अनुष्ठान रविवार को भैरव पूजा से प्रारंभ होगी।
ये भी पढ़ें: Saraikela State Chhau Festival: राजकीय छऊ महोत्सव 10 अप्रैल से, पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित समेत स्थानीय कलाकार होंगे शामिल
ऐसे तो छऊ नृत्य तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 11 अप्रैल से बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रारंभ होगा। परंतु छऊ नृत्य से जुड़े विभिन्न घाट- पाठ अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार से प्रारंभ होने वाली है । आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने शनिवार शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्जुन को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की 13 कमेटी बनाई गई है। इसमें आयोजन कमेटी, मंच प्रबंधन, लाइट प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था ,सफाई एवं पेयजल ,आमंत्रण कमेटी, मीडिया कमेटी, चिकित्सा प्रबंधन कमेटी ,क्रय प्रबंधन कमेटी, कलाकारों का भोजन-आवासन कमेटी, परिवहन प्रबंधन कमेटी ,आगंतु कलाकारों का स्वागत कमेटी एवं पूजा कमेटी शामिल है।
एक नजर कार्यक्रम पर:
भैरव पूजा 7 अप्रैल,
शुभ घट 8 अप्रैल,
 झुमकेश्वरी माता की पूजा 9 अप्रैल,
 यात्रा घट 10 अप्रैल,
वृंदावन घट 11 अप्रैल,
गोरिया भार-12 अप्रैल
कालिका घट-13,
 पाट संक्रांति-14 अप्रैल।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version