सरायकेला: कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को जिले के तीन मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्राप्त आवेदन की जांच की।
इसे भी पढ़े:–
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत
आयुक्त ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगनी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी प्राधिकारियों से कहा है कि त्रुटि रोहित मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है, जिसमें वे सहयोग करें।
राजनीतिक दलों एवं प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
इससे पहले आयुक्त ने जिला समाहरणालय में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त विभिन्न आवेदन ऑन पर हो रहे कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे बूथ लेवल एजेंट निश्चित रूप से बहस करें और उन्हें एक्टिवेट कर दें ताकि मतदाता सूची को त्रुटि रोहित करने में उनका सहयोग लिया जा सके।
http://जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत