Saraikela: श्रीनगर के कल्लारपुर पिछले दिनों मजदूरी करने गए दुगनी, गम्हरिया (सरायकेला खरसावां) के 16 मजदूरों को बंधुआ मजदूरी के साथ साथ शारीरिक प्रताड़ना भी किया जा रहा था। मामला केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संज्ञान में आने के बाद केंद्रीय मंत्री के प्रयास से सभी मजदूरों को सकुशल उनके घर पहुंचाया गया।

रेस्क्यू कर पहुँचे मजदूरों से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

 

इधर सरायकेला- खरसावां जिला प्रवास कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभी 16 मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने सभी मजदूरों को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने संबंधित बातें बतायी. उन्होंने कहा कि मजदूरों को किसी भी प्रदेश में जाने से पहले पूरी सावधानी बरतने की बात कही. गौरतलब है कि होली के ठीक एक दिन पूर्व सभी मजदूर सकुशल केंद्रीय मंत्री के प्रयास से अपने घर लौटे थे. जिससे उनके और परिजनों में खुशी की लहर थी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से लौटे 16 मजदूर

निजी कंपनी में कार्यरत थे सभी मजदूर

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. जहां पहले कुछ मजदूर वहां काम करने गए थे. बाद में धीरे-धीरे गांव के अन्य मजदूरों को भी वे अपने साथ ले गए. कार्यरत स्थानीय मजदूरों ने परिजनों को सूचना दी कि उन्हें लगातार काम के साथ प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है. इस मामले के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों पार्टी से जुड़े लोगों ने केंद्रीय मंत्री के मामले में संज्ञान लाया और फिर केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रयास किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version