सरायकेला :जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया होटल के पास गैरेज किनारे खड़े एक हाईवा में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया.

बताया जाता है कि मुखिया होटल के पास एक गैरेज किनारे हाईवा चालक गाड़ी अनलोड करने के बाद गाड़ी खड़ा कर नहाने चला गया था. इधर हाईवा का डाला ऊपर हाईटेंशन बिजली की तार से सट गया जिसके बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई आग पहले गाड़ी के टायरों में लगा, जिसके बाद धीरे-धीरे फैलने लगा. घटना की जानकारी फौरन लोगों ने चौका पुलिस को दी. जिसके बाद चौका पुलिस ने झारखंड अग्निशमन दल को सूचित किया और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने फौरन आग पर काबू पाया.वही चालक के गाड़ी में नहीं होने के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.
धू धू कर जलता हाईवा
लोगों के सूझ-बूझ से टला हादसा
बताया जाता है कि गैरेज किनारे खड़े हाईवा में फौरन आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. जिसके बाद आग बेकाबू होने पर अग्निशमन दल को बुलाया गया. इधर रविवार और ईद त्योहार के चलते आसपास क्षेत्र के कई अन्य गैरेज बंद थे ,अन्यथा यहां घटित हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version