सरायकेला: रांची और सरायकेला के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी वर्तमान में महिला एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव छवि रंजन के रांची समेत जमशेदपुर आवास मे ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने दबिश दी है. ईडी की टीम छबि रंजन के ठिकानों समेत रिश्तेदारों के घर पर भी जांच कर रही है. जिसमें जमीन बंदोबस्ती से जुड़े मामले प्रमुख रूप से जुड़े हैं. सूत्रों की माने तो सरायकेला में डीसी रहते अपने आदित्यपुर निवासी स्कूल के दोस्त के साथ आईएएस अधिकारी छवि रंजन के संबंधों की भी जांच हो सकती है.

वर्ष 2017-19 तक सरायकेला में डीसी सह जियाडा क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक के रूप में पदस्थापित छवि रंजन के संबंध उनके संत मेरी हिंदी स्कूल में पढ़ने वाले बैचमेट से इतने मधुर थे कि डीसी रहते अपने कार्यकाल में इन्होंने अपने उस दोस्त की तकदीर ही बदल डाली थी.आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लेथ मशीन चलाकर काम करने वाला वह शख्स आज फॉर्च्यूनर जैसे महंगी कारों में घूम रहा है. दोस्त के डीसी रहते उसने कई एक काम बड़े ही सरलता पूर्वक करा लिया. सरायकेला समेत आसपास के कई क्षेत्र में उस शख्स के नाम जमीन भी है.आईएएस दोस्त ने उसे लाइसेंसी पिस्टल भी आसानी से दिलाया था. सूत्र बताते हैं कि छवि रंजन के मित्र ने आज बड़ी संपत्ति अर्जित कर रखी है. सूत्र यह भी बताते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जियाडा प्रक्षेत्र में भी उसकी अच्छी पैठ है.
आदित्यपुर में रहते थे छवि रंजन के पिता
छवि रंजन के पिता आरडी पंडित पूर्व में टाटा कंपनी के कर्मचारी थे और आवास बोर्ड के डब्ल्यू टाइप फ्लैट में किराए पर इनका परिवार रहता था. छवि रंजन ने जमशेदपुर के सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की. जिसके बाद उनका दाखिला दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में हुआ जहां से सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ये आईएएस अधिकारी बने.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version