सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीते 25 मार्च की शाम घर में घुसकर सिविल मिस्त्री और आजसू कार्यकर्ता सूरज कालिंदी की गोली मारकर हत्या किए जाने मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है पुलिस ने हत्याकांड मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरज कालिंदी हत्याकांड के साजिशकर्ता समेत तीन अभियुक्त जो हत्याकांड में शामिल थे उन्हें कपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन को गिरफ्तार किया है. हालांकि सूरज कालिंदी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. लेकिन उसकी पहचान हो गई है और गिरफ्तारी को लेकर छापामारी चल रही है.
जमीन खरीद- बिक्री मामले में की गई थी हत्या
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सूरज कालिंदी की हत्या जमीन खरीद-फरोख्त मामले में की गई है. इस मामले में पुलिस ने जमीन मापी करने वाले एक निजी अमीन को भी गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया है. गौरतलब है कि 25 मार्च की शाम तकरीबन 6:30 बजे सिविल मिस्त्री सूरज कालिंदी के फोन पर कॉल आने के बाद घर से बाहर आने को कहा गया था जिसके बाद उसके छाती में गोली मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version