सरायकेला: जिले के मुड़िया पंचायत स्थित डी डी स्टील कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे रविंद्र मंडल ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण की मार से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

रविंद्र मंडल
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा लगातार वायु प्रदूषण किया जा रहा है. जिसे नहीं रोके जाने से भविष्य में स्थिति और भयंकर उत्पन्न हो सकती है. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे स्थानीय रविंद्र मंडल ने बताया कि जनजीवन के साथ पशु- पक्षी भी प्रदूषण के चपेट में है. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण के चलते नदी तालाब भी प्रभावित हो रहे हैं. मामले को लेकर एक शिकायत पत्र ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
वायु नियंत्रण प्रदूषण अधिनियम 1981 का उल्लंघन, बोले उपायुक्त होगी जांच
जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के द्वारा उपायुक्त को सौपे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि कंपनी प्रदूषण नियंत्रण शर्तों का अनुपालन नहीं कर रही है. पत्र के माध्यम से बताया गया कि वायु नियंत्रण प्रदूषण अधिनियम 1981 का भी कंपनी द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. इधर इस समस्या पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा है कि मामले को लेकर प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जाएगी. प्रदूषण मानकों का सही नहीं होने पर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version