स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 2 छात्र मैट्रिक परीक्षा देने से हुए वंचित, लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर गिरी गाज

सरायकेला:  जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएस प्लस टू हाई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा स्कूल के 2 छात्रों को भुगतना पड़ा. मैट्रिक परीक्षा देने वाले इन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आने से दोनों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए. मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर मुख्य मार्ग स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल के 2 छात्र निकिता बेसरा और श्री राम मार्डी का रजिस्ट्रेशन और चालान जैक बोर्ड में जमा नहीं होने के चलते वे परीक्षा देने से वंचित रह गए. बताया जाता है कि कई दिनों पूर्व ही छात्रों के चालान जमा नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसे लेकर स्कूल प्राचार्य रीता कुमारी ने दोनों छात्रों को समझाया कि वह इस साल के बजाय अगले साल मैट्रिक परीक्षा दें. 28 फरवरी तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र और परिजन काफी परेशान हुए, बावजूद इसके स्कूल प्राचार्य द्वारा केवल दिग्भ्रमित कर आश्वासन दिया जाता रहा. सोमवार 13 मार्च को मैट्रिक परीक्षा प्रारंभ होने के दिन बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क जाम कर विरोध किया. बाद में मौके पर पहुंचे राजनगर सीओ धनंजय कुमार , बीडीओ समेत थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल के बर्खास्तगी के लिए की अनुशंसा
इधर स्कूल के प्राचार्य रीता कुमारी द्वारा छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने मामले को लेकर तत्परता दिखाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग को प्राचार्य के बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की है उन्होंने बताया कि प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा सेंट्रल सुपरिटेंडेंट के पद से भी इन्हें हटा दिया गया है इसके अलावा मामले के जांच के लिए भी विभाग को अवगत कराया गया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version