Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा डिजिटल माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरंडा क्षेत्र में एक सफल फील्ड विज़िट का आयोजन किया गया. जिसमें 3D और 360 डिग्री वीडियो के माध्यम से वर्चुअल टूरिज़्म कंटेंट तैयार किया गया.
यह कार्यक्रम जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की के मार्गदर्शन में संचालित हुआ. पर्यटन विभाग के श्री के.के. दास द्वारा फील्ड समन्वय किया गया, साथ ही दिल्ली से आई टेक्निकल टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया. डीएसओ कार्यालय से सुश्री अर्चना और सुश्री मनीषा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई.
सरंडा वन प्रमंडल के डीएफओ श्री अविरूप सिन्हा के सहयोग से टीम ने घाघीरथी जलप्रपात, ठोलकोबाड़ आदिवासी गांव, किरीबुरू सनसेट पॉइंट का भ्रमण किया.
इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता और पारंपरिक जनजातीय नृत्य को डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए फिल्माया गया.
समुदाय से जुड़ाव के तहत डीएसओ श्रीमती रूपा रानी तिर्की और उनकी टीम द्वारा स्थानीय बच्चों व ग्रामीणों के बीच रिफ्रेशमेंट, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और स्पोर्ट्स जर्सी वितरित की गईं, जिसे ग्रामीणों द्वारा अत्यंत सराहा गया। यह संयुक्त प्रयास झारखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है.