गम्हरिया: बीते गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सरला कंपनी में काम के दौरान घायल मजदूर की मौत के बाद शुक्रवार को झामुमो नेताओं द्वारा कंपनी गेट पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया गया। तत्पश्चात प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान को लेकर वार्ता की गई। 
उक्त वार्ता में मृतक मजदूर के परिजन को बतौर मुआवजा 7 लाख रुपए तथा उसके एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी। उक्त वार्ता में झामुमो नेता अमृत महतो गोंडा बेसरा, शंकर मुखी, परितोष दास, राजेश गोप, सरोज मुखर्जी व मृतक के परिजन शामिल थे। विदित है कि उक्त कंपनी में बीते गुरुवार को कम के दौरान बास्कोनगर निवासी कुंदरा बोदरा नामक एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसके मित्रों द्वारा इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। किन्तु, चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद मृतक का शव अस्पताल में ही छोड़कर सभी भाग गए थे। इसकी जानकारी पाकर झामुमो नेता मृतक के परिजनों के साथ शुक्रवार को कंपनी पहुंचकर काफी हंगामा किया गया।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version