Chaibasa :- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय राजस्थान भवन टुंगरी में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया जाएगा. सावन मेला 16 को उद्घाटन होगा, साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसमे दो ग्रुप बनाये गए हैं. प्रथम ग्रुप में 6,7 और 8 वर्ष के बच्चें और द्वितीय ग्रुप में 9,10 और 11वर्ष के बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. 16 को ही नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, प्रथम ग्रुप में 9,10, 11 के बच्चें और द्वितीय ग्रुप में 12,13,14 वर्ष के बच्चें हिस्सा लेंगे. 17 जुलाई को युवतियों एवं महिलाओं के लिए प्रांतीय वेश भूषा प्रतियोगिता का आईजान किया जाएगा.
इसके आलावा इस मेले में राखियां, मनभावन गिफ्ट्स, कुर्ती रियल, ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाने-पीने के विभिन्न व्यंजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. सावन मेले में कोलकाता, रांची, टाटा आदि जगहों के लोगों के द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा।