Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 37 वा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चों के बिना विद्यालय का कोई अस्तित्व नहीं. बच्चे विद्यालय का झंडा ऊंचा करें एवं एक अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करें. पांचवी कक्षा की छात्राओं ने गायत्री मंत्र पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

इसे भी पढ़ें :- शानदार रहा डीएवी चाईबासा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: 97.2% अंकों के साथ फैज खान स्कूल टॉपर

विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओ द्वारा विद्यालय में बिताए यादगार लम्हों का विवरण प्रस्तुत किया गया. संगीत शिक्षक के नेतृत्व में ‘ज्ञान का दान सबसे बड़ा है’ शीर्षक गीत प्रस्तुत किया गया. वरिष्ठ शिक्षक एसबी सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के गौरवपूर्ण लम्हों को याद किया। शिक्षक देवानंद तिवारी ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर हवन यज्ञ संपन्न कराया गया.

इसे भी पढ़ें :- http://हुल दिवस पर विधायक दीपक बिरुवा ने पूरा किया वादा, कमरहातु में रखी गई लाइब्रेरी भवन निर्माण की नींव

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version