Hatgamhariya : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चैनपुर पश्चिमी सिंहभूम में गुरुवार को विज्ञान सह सामजिक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न प्रखण्डों के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. 

 

 

इस विज्ञान सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर के विद्यार्थियों ने लोहा मनवा लिया. सभी इवेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया.

रस्सेल स्कूल जगन्नाथपुर के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर कक्षा 11 वीं के आमरीन सलीम, राबिया खातुन, नवोदिता कुमारी को कक्षा ग्यारहवीं से द्वितीय स्थान तथा मोनज़्ज़ाह अरशद को कक्षा ग्यारहवीं से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अलीशा इक़बाल ने कक्षा दस के प्रदर्शनी में प्रथम स्थान तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में लाईबा एसरार को प्रथम पुरस्कार दिया गया. 

 

 

विजेता प्रतिभागियों को जिला क्षेत्राधिकारी ने पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का सम्मान बढ़ाया. बच्चों को प्रेरित करने में प्राचार्या सुषमा जोंकों, गौतम दे,बिनीता देवगम, प्रसाद मन्ना, जावेद अखतर, राजिक अहसन का प्रमुख योगदान रहा. वाद-विवाद प्रतियोगिता में लाइबा असरार कक्षा ग्यारहवीं से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version