Jagnnathpur :- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर माउंट कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल रूगूडसाई, जगन्नाथपुर में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय रसेल उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर के पूर्व प्रधानाचार्य इम्तियाज नाजिम ने किया.

 

विज्ञान प्रदर्शनी का जायजा लेते मुख्यातिथि

इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल्स तैयार किए थे. जिसमें काफी संख्या में आए हुए अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी का मुआयना किया. बच्चों के द्वारा तैयार इन मॉडल्स को अभिभावकों एवं प्रदर्शनी देखने आए हुए मेहमानों के द्वारा काफी सराहा गया. साथ ही वोटिंग करके प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय स्थान का निर्णय किया गया. जिनमें सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पूनम एंड टीम को तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान सूरज प्रकाश एंड टीम को दिया गया.

 

इस प्रदर्शनी का मुआयना करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है. मॉडल्स देखने के बाद ऐसा लगता है कि विज्ञान के प्रति बच्चों में काफी रूचि है और बच्चों के इस प्रयास को देखने से पता चलता है कि यहां के शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पूर्णरूपेण समर्पित हैं. इससे स्पष्ट है कि इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय अथवा केंद्र स्तरीय उच्च पदों पर अवश्य आसीन होंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version