Chaibasa :- नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में मंगलवार को फिर से गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीबुरू जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है.

 

जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी है. इस आसूचना के सत्यापन करने के लिए 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60,197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को संचालित अभियान के दौरान दोपहर लगभग 12.30 बजे गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू जंगल के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से IED विस्फोट किया गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 60 बटालियन के एचसी संजीव कुमार IED विस्फोट से जख्मी हुए हैं.

पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड राँची एवं सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार कर जख्मी जवान को बेहतर ईलाज के लिए राँची ले जाया गया. जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है. उक्त जख्मी जवान की स्थिति स्थिर है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version