Chsibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने टॉउन क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 95 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
एम सी सी चाईबासा की यह लगातार दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही इस टीम के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर पहूँच गया है जबकि अपने सभी चार मैच जीतकर सोलह अंकों के साथ यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस टॉउन क्लब चाईबासा के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब एम सी सी चाईबासा के दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर में ही 60 रन ठोक कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। एम सी सी के बल्लेबाजों ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज शिवम कुमार ने सात चौकों एवं छः छक्कों की मदद से मात्र 63 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली और मात्र 6 रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया। अन्य बल्लेबाजों में तन्मय तंतुबाई ने दो चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से रन 48 रन, कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने छः चौकों की सहायता से 42 रन, जय प्रकाश राजपूत ने 24 रन एवं विशाल सिंह ने 18 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा। टाउन क्लब चाईबासा की ओर से राहुल विजय ने 34 रन देकर दो विकेट तथा महेश मोहन महंथा ने 49 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। भारत भूषण एवं कप्तान प्रणय कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉउन क्लब चाईबासा की पूरी टीम 27.4 ओवर में 163 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलाँकि 15वें ओवर की समाप्ति पर टॉउन क्लब चाईबासा का स्कोर 90 रन था और उसके एक ही विकेट गिरे थे और ऐसा लग रहा था कि टीम अच्छा मुकाबला करेगी परंतु मध्यमक्रम के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। उद्घाटक बल्लेबाज शुभम यादव ने छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 60 गेंदों पर 68 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे परंतु उसके आउट होते ही पूरी टीम ने मानों आत्मसमर्पण कर दिया। टाउन क्लब की ओर से चित्ता साहु ने 20 रन, राहुल लकड़ा ने 14 रन तथा प्रणय कुमार ने 13 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
एम सी सी चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए बामहस्त स्पिनर कोतन्मय तंतुबाई ने मात्र 6 रन देकर तीन विकेट तथा रोहित कुमार ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अनुराग संजय पुर्ति, विशाल सिंह, आदित्य पुष्कर एवं अनिकेत रस्तोगी को एक-एक सफलता हाथ लगी।