Ranchi :- झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग और खान विभाग के सचिव अबू बकर सिद्धिख पी. (आइएएस अधिकारी) ने चाईबासा के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र ज्योतिषी को झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी. इस मुलाकात के क्रम में कृषि सचिव ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री ज्योतिषी के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में आंचलिक पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई पत्रकार अपने पेशे के अलावा खेती-किसानी के कार्य से भी जुड़े रहते हैं. वैसे पत्रकारों को कृषि कार्य के अतिरिक्त मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी आदि के क्षेत्र में भी कार्य करने की अपील की.

 

उन्होंने श्री ज्योतिषी से कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पत्रकारों को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे कृषकों को प्रोत्साहित करने संबंधी समाचार भी प्रमुखता से प्रकाशित करना चाहिए. इतना ही नहीं, खुद भी बेहतर प्रोजेक्ट तैयार कर कृषि जगत में इनोवेटिव पहल की जानी चाहिए. उन्होंने हजारीबाग के एक पत्रकार साथी का उदाहरण भी दिया, जो पत्रकारिता के अलावा किसानों, मत्स्यपालकों के लिए भी एक मिसाल बने हैं. वह अपने घर की छत पर मत्स्यपालन कर अच्छा खासा धनोपार्जन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन व मत्स्यपालन के क्षेत्र में सृजनात्मक पहल करने वालों को सरकार हर संभव सहयोग करने को तत्पर है. उन्होंने श्री ज्योतिषी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version