Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक बुलाई गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता काबू दत्ता ने भारतीय जनता पार्टी मैं अपनी सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई. इसी क्रम में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिए आवेदन सौंपा.

 

इस दौरान काबू दत्ता ने बताया कि मात्र सदस्यता आवेदन देने के क्रम में ही भाजपा में इतना प्यार मिला कि मैं बता नही सकता. मुझे अफसोस है कि इतने दिनों से मैं कांग्रेस में पड़ा रहा. इसके साथ ही चुनाव जितने के बाद से अब तक कांग्रेस जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतर पा रही है. चुनाव के दौरान किए गए घोषणाओं को लेकर भी आज तक कोई काम नहीं किया गया इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह फैसला लिया कि ऐसी पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं बनता है. इसलिए मैंने कांग्रेस किस संस्था से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थामने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंपा हो आगे भारतीय जनता पार्टी जो भी फैसला लेगी उस पर मैं राजी हूं. इसके साथ ही आज से ही मैं नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन से समर्पित होकर कार्य करूंगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version