Saraikela: जिला मुख्यालय सरायकेला के सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में जिला प्रशासन की ओर से शिव -पार्वती के रूप में अन्नपूर्णा की पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान यजमान के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार स्वयं पूजा पर बैठे, और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली के लिए शिव- पार्वती से प्रार्थना की।
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष फसल काटने के समय यह अन्नपूर्णा पूजा की जाती है, इसमें अरवा चावल से तैयार खीर एवं खिचड़ी की प्रसाद चढ़ाया जाता है, तथा लोगों में प्रसाद बांटी जाती है। खास बात है कि राज्य सरकार अपने खर्चे से इस पूजा को करते आ रही है, क्योंकि पूर्व में यह पूजा राजघराने द्वारा किया जाता था।जब सरायकेला स्टेट का विलय हुआ तो सरायकेला के सभी प्राचीन पूजा एवं परंपराओं को राज्य सरकार को करने का जिम्मा सौंपा गया था।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version