खरसावां : गुजरात के केवडिया में संपन्न हुए 29 वां एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे जिला के तीरंदाज समीर बेहरा, अनिल लोहार व सुनील कुमार तथा झारखंड टीम के प्रशिक्षक शिव कुमार कुंभकार का खरसावां कें चांदनी चौक में भव्य स्वागत किया गया.
 लोगों ने गाजा-बाजा के साथ स्वागत करने के साथ साथ फूल माला पहना कर तीरंदाजों का हौसला बढ़ाया. इस स्पर्द्धा में सरायकेला-खरसावां के अनिल लोहार ने दो स्वर्ण व एक रजत, समीर बेहरा ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक, सुनील कुमार ने एक स्वर्ण पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की. तीरंदाज सुीनल कुमार कुचाई के सेरेंगदा तथा तीरंदाज समीर बेहरा खरसावां के कुम्हारसाही का रहने वाला है. ये तीरंदाज खरसावां के खेलारीसाही स्थित तीरंदाजी मैदान में कोच शिव कुमार कुंभकार के देख-रेख में अभ्यास करते है. तीरंदाज अनिल लौहार कांड्रा के पिंड्राबेडा का रहने वाला है. मौके पर तीनों ही तीरंदाजों ने कहा कि आने वाले समय में ओर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इसके लिये मैदान में नियमित रुप से अभ्यास करेंगे. कोच शिव कुमार कुंभकार ने कहा कि जिला के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आगे आने वाले प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल के लक्ष्य को लेकर फिर से मैदान में अभ्यास करने उतरेंगे.
मौके पर भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत मोहंती ने कहा कि तीरंदाजों ने गुजरात में बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का मान बढाया है. स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चंद्र मोहंती, पूर्व विधायक सह जिला तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष मंगल सोय, कोषाध्यक्ष उत्तम मिश्रा, हाजी अब्दुल गनी, भवेश मिश्रा, अजय प्रधान, विवेका प्रधान, अशोक सिंहदेव, प्रभाकर मंडल, मो दिलदार, विश्वजीत प्रधान, सेफाली खंडवाल, रामरतन महतो, दुर्योधन प्रमाणिक, उमेश बोदरा, सुशील षाडंगी, दुलाल स्वांसी, आलोक दास, महेश महतो, असित मिश्रा,  आदि शामिल थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version