Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के कांदरबेड़ा एचपी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम पैसेंजर ऑटो और तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई.जिसमें पैसेंजर ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .जबकि घायल एक युवक ने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

रोड एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और ट्रैक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांडिल कांदरबेड़ा एचपी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम 7:30 बजे पैसेंजर ऑटो की टक्कर सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर से हो गई. जिसमें ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो में सवार चार पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक घायल युवक ने 108 एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ा. बताया जाता है कि पैसेंजर ऑटो में सवार सभी लोग गम्हरिया के बोलाईडीह के रहने वाले थे और ये सभी हाथी खेदा मंदिर गए थे. जहां वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई .इधर सड़क दुर्घटना होने की सूचना समाजसेवी शेखर गांगुली और आजसू कार्यकर्ता परशुराम महतो को हुई जिसके बाद इन्होंने फौरन 108 एंबुलेंस से संपर्क स्थापित कर सभी घायलों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया.
सामाजिक कार्यकर्ता शेखर गांगुली घायलों को अस्पताल भिजवाते
दुर्घटना के बाद चालक ऑटो के साथ हुआ फरार
बताया जाता है ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ऑटो चालक ने सड़क किनारे से ऑटो को लेकर फरार हो गया. जिसमें दो अन्य युवक भी सवार थे. इधर दुर्घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version