सरायकेला:  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ थाना, नीमडीह थाना, तिरूल्डीह थाना और चौका थाना समेत कुकड़ू अंचल के स्वर्णरेखा नदी तट से प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा से अवैध बालू का उठाव कर जबरदस्त तरीके से कालाबाजारी होने का मामला सामने आया है. अवैध बालू उठाव और कालाबाजारी मामले को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने मुख्यमंत्री से मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela Cm Complaint: चांडिल के ईचागढ़, नीमडीह, तिरूलडीह ,चौका थाना क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा से बालू की कालाबाजारी, जिप उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

हाईवा से बालू की कालाबाजारी को लेकर वार्ता
जिला खनन पदाधिकारी से शिकायत करती ज़िप उपाध्यक्ष
जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो द्वारा मुख्यमंत्री से अवैध बालू कारोबार से संबंधित किए गए लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ईचागढ़ थाना ,निमडीह थाना ,तिरूल्डीह थाना और चौका थाना समेत कुकड़ू अंचल के स्वर्णरेखा नदी तट से प्रतिदिन अवैध बालू का उठाव कर विभिन्न गांव में डंपिंग किया जाता है. जिसे बाद में जेसीबी के द्वारा सैकड़ों हाईवा में लोड कर प्रतिदिन बेचा जा रहा है. जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. मुख्यमंत्री से किए गए शिकायत में उन्होंने कहा है कि स्थानीय पुलिस -प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन अवैध बालू का खेल खेला जा रहा है. कई बार स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका विरोध करने पर बालू माफियाओं द्वारा धमकी और मारपीट भी की जाती है. अवैध बालू खनन और कालाबाजारी रोकने जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने मुख्यमंत्री समेत खान निदेशक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला खनन पदाधिकारी को भी लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।
बंगाल के बालू चालान पर हो रहा सारा खेला
जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एकमात्र जारगोडीह (सोडो) बालू घाट से जेएमडीसी(JMDC)पोर्टल  के द्वारा बालू खनन की अनुमति है, लेकिन सभी घाटों से अवैध खनन बेरोकटोक माफिया अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं. सबसे दिलचस्प यह है कि बालू माफिया बंगाल का चालान दिखाकर सभी घाटों से अवैध उठाव कर रहे हैं. इस मामले पर शीर्ष के अधिकारी भी मौन धारण किए हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि जारगोडीह में जीएमडीसी द्वारा संचालित बालू घाट से कितना चालान रोजाना काटा जाता है इसकी भी जांच कराई जाए  लिखित शिकायत के माध्यम से इन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के नदी तट वाले इलाकों में रह रहे लोगों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version