Adityapur: रामनवमी अखाड़ा का शुक्रवार को सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल समेत जिला प्रशासन की टीम ने भ्रमण किया. इस मौके पर उपायुक्त ने अखाड़ा समिति के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन जुलूस संपन्न कराने की अपील की.

आदित्यपुर के सतबहिनी अखाड़ा समिति में सर्वप्रथम उपायुक्त ने निरीक्षण किया, जिसके बाद आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा खेल करतब प्रदर्शन कार्यक्रम का जायजा लिया. इसके बाद उपायुक्त ने वार्ड 18 नेताजी सुभाष पार्क में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में शरीक हुए जहां वार्ड पार्षद रंजन सिंह द्वारा उपायुक्त के साथ मौजूद सभी पदाधिकारियों का पगड़ी और अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया गया. इसके बाद उपायुक्त ने आदित्यपुर शिव मंदिर अखाड़ा और पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के जय हनुमान अखाड़ा पहुंचकर विसर्जन जुलूस संबंधित जानकारियां प्राप्त की. इस मौके पर उपायुक्त ने सभी अखाड़ा समितियों से कहा कि गए तैयार रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकाले. उपायुक्त ने अखाड़ा कमेटियों द्वारा विसर्जन जुलूस की तैयारियों का जायजा लेते हुए संतोष जाहिर किया. इस मौके पर उपायुक्त के साथ एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, गम्हरिया बीडीओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version