Saraikela: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत राजगांव में स्वर्णरेखा परियोजना के तहत सिंचाई कार्य के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाए जाने कार्य योजना का गुरुवार को काम शुरू होते ही विरोध किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस ,प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में बलपर्वक कार्य संपन्न कराया गया.

इसे भी पढ़ें:- Adityapur Gamharia thief gang:आदित्यपुर – गम्हरिया में शेड तोड़ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, दुकानों को बना रहे निशाना, देखें CCTV VIDEO

विरोध के बीच पाइपलाइन का कार्य सम्पन्न
खेतों तक अंडरग्राउंड पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाने की योजना पर गुरुवार को एक बार फिर कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका राजगांव रैयतों द्वारा विरोध किया गया. विरोध करते ही मौके पर मौजूद पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विरोध कर रहे एक ही परिवार के दो महिला समेत एक पुरुष को गम्हरिया पुलिस ने हिरासत में लिया. जिन्हें काम पूरा होने के बाद देर शाम छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए गए  मोनिका हांसदा उनकी सास करमी हांसदा, जेठ महावीर हांसदा को हिरासत में रखा गया था. गुरुवार देर शाम पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य पूरा किया गया. इस बीच कार्य कराने मौके पर सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार ,मजिस्ट्रेट बबली कुमारी ,सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मींज समेत गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी भी मौजूद रही।
ग्रामीणों को नि:शुल्क जल, जाहेरथान का भी होगा निर्माण :- सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से महत्वकांक्षी योजना को पूरा कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई दिनों पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी. इस बीच भारी विरोध करने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि योजना के साथ ग्रामीणों के जाहेरथान का भी निर्माण करा दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल भी नि:शुल्क उपलब्ध होगा.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version