सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली के गौरी घाट से अवैध बालू का खनन एक बार फिर प्रारंभ हो गया है. विगत कुछ दिनों से दिन के उजाले में ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है. जिसे रोकने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है.
कपाली के गौरी घाट से लगातार हो रहे बालों उठाव पर सरायकेला के प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले के कई क्षेत्र में अवैध खनन संबंधित मामले प्राप्त होते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने माइनिंग विभाग के साथ मिलकर जल्द ही संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बालू उठाव रोकने की पहल होगी. हालांकि अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते बालू माफिया चांदी काट रहे हैं.
दो अनुमंडल ,दो थाना क्षेत्र होने के चलते जल्द नहीं होती कार्रवाई
सपड़ा-गौरी घाट नदी किनारे अवैध बालू उठाव रुक- रुक कर चलता रहता है. इससे पूर्व भी सरायकेला और चांडिल अनुमंडल पुलिस प्रशासन की टीम ने यहां दबिश देकर अवैध बालू रोकने की कार्रवाई की है. लेकिन दो अलग-अलग अनुमंडल और दो थाना क्षेत्र होने के चलते जल्द कार्रवाई नहीं होती जिसका फायदा बालू माफियाओं को भरपूर मिलता है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version