सरायकेला: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोर गिरोह द्वारा एक बार फिर आभूषण दुकानों को अपना निशाना बनाया जा रहा है. शुक्रवार देर रात जहां कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण दुकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. वही सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी में चार की संख्या में आए चोरों ने आभूषण दुकान का ताला तोड़ तकरीबन साढ़े तीन लाख मूल्य के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
CCTV VIDEO
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी मेन रोड पर स्थित ठाकुर दास एंड संस ज्वेलरी शॉप का शटर समेत ताला तोड़ चोरों ने दुकान में रखे साढ़े 3 लाख मूल्य से भी अधिक के आभूषणों को चुरा लिया.नकाबपोश चोरों ने बड़े ही बारीकी से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.चोरों ने दुकान में लगे 8 ताले बड़े ही सफाई से तोड़ा और फिर दुकान में प्रवेश कर रखे गए आभूषणों पर हाथ साफ किया. चोरी की यह घटना देर रात 2:30 बजे की है .इधर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते कैद हो गए हैं. हालांकि चोर गिरोह द्वारा दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और तारों को क्षतिग्रस्त किया गया लेकिन ऊंचाई पर लगे एक कैमरे तक वे नहीं पहुंच पाए. जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई .इधर घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है.
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
तीन चोर घुसे थे दुकान में एक बाहर कर रहा था रेकी
सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर पता चला है कि बाइक सवार चोर कोलाबीरा की तरफ से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद वे वापस कोलाबीरा के तरफ से लौट गए. तीन नकाबपोश चोर दुकान में प्रवेश किए थे और एक बाइक सवार चोर बाहर गतिविधि पर निगाह रखे हुए था.आभूषण दुकान मालिक सदानंद सोनार ने बताया कि रोजाना की तरह रात 8:30 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे. इस बीच आज सुबह बगल के दुकानदारों ने चोरी की घटना के संबंध में उन्हें जानकारी दी. इसके बाद वे थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत किया है. बताया जाता है कि आभूषण दुकान के बगल में ही इनका मकान भी है लेकिन चोरी की भनक नहीं लग सकी.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version