सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में बाइक पर सवार होकर आए अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

अपराधी के पास से बरामद हथियार
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि कपाली ओपी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की. कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर टीओपी चौक के पास कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे हैं. जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कपाली पुलिस के साथ मिलकर टीम गठित करते हुए बाइक संख्या-JH05CF 4997 पर सवार अपराधी असलम खान उर्फ मोटा सोनू को भागने से पहले गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किया है.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र हत्याकांड का है वांछित 
एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी असलम खान जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 21/ 23 के तहत हत्या का आरोपी है और वह घटना के बाद फरार चल रहा था. पुलिस के लिए फरार कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. एसडीपीओ द्वारा गठित किए गए छापामारी टीम में मुख्य रूप से कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, सब इंस्पेक्टर कासिम अंसारी, दिनेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version