सरायकेला: झारखंड सरकार आदिवासियों के सरना स्थल निर्माण और सौंदर्यकरण के तर्ज पर प्राचीन मूलवासियों के मंदिरों का निर्माण और जीर्णोधार करेगी. सरकार सरना स्थलो को विकसित कर रही है ठीक उसी प्रकार पौराणिक मंदिरों को भी विकसित किया जाएगा. उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को कांड्रा डोकाकुली में हरिजन कल्याण समिति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय  हरिनाम संकीर्तन में शामिल होते हुए कही.

इसे भी पढें – https://thenews24live.com/seraikela-reiki-murder/

मंत्री चंपाई सोरेन

मंत्री चंपाई सोरेन पत्रकारों के बीच घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार पूरे झारखंड में मूलवासियों के पूजा स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण करेगी। इसे लेकर सरकार द्वारा जल्द योजना बनाकर घोषणा किया जाएग. इधर डोकाकुली में हरिजन कल्याण समिति द्वारा आयोजित हरि कीर्तन आयोजन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंत्री चंपाई सोरेन ने मंदिर के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा की। इससे पूर्व कमेटी द्वारा मंत्री चंपई सोरेन फूल माला पहनाकर का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा ,राजेश भगत, समाज सेवी लाल बाबू, महतो, अजित सेन, मनीष प्रसाद, कमिटी के सफल आयोजन में मुख्य रूप से बीरेंदर कालिंदी, पंकज कालिंदी, दिवाकर कालिंदी,जीतेन्दर कालिंदी, सुमित कालिंदी, रामपदो कालिंदी, संध्या देवी, माला देवी, शीला देवी, मुनु महतो आदि उपस्थित रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version