Saraikela:(आदित्यपुर) वर्दी का रौब तो अक्सर आपने सुना होगा लेकिन आज की इस खबर में सरायकेला जिला पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है।

ये भी पढ़े:Saraikela Police Initiative “Prahari’: सरायकेला जिला पुलिस की नई पहल क्राइम कंट्रोल करने “प्रहरी” पहल की शुरुआत

एक तरफ जहां नए एसपी के आने के बाद से जिला में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है वही दूसरे तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी जिला पुलिस तत्पर है। इसका उदाहरण पिछले दिनों जिला में देखने को मिला। जब एक नाबालिक बलात्कार पीड़िता की तबीयत कोर्ट में ही बिगड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसपी के निर्देश पर अविलंब हॉस्पिटल ले जाने लगे। रास्ते में स्थिति और बिगड़ने लगी जिसके बाद निजी अस्पताल में जिला पुलिस ने अपने खर्च से पीड़िता का प्रसव कराया । स्थिति सामान्य होने के बाद पीड़िता को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक जिला पुलिस की मदद से जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version