Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सालडीह में आयोजित पांचवे “रीजनल झारखंड संताली फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023” के आयोजन में मंत्री चंपई सोरेन ने जनजातीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया.
Video

तकरीबन तीन वर्ष बाद आयोजित हुए संताली फिल्म फेस्टिवल को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.शनिवार देर शाम आयोजित हुए इस फिल्म फेस्टिवल अवार्ड कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री समेत सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से भाषा और संस्कृति का प्रचार पसार होता है. मंत्री ने स्थानीय कलाकारों का मान बढ़ाते हुए फिल्म एल्बम और शार्ट फिल्म में बेहतर कार्य करने वाले कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया. इस दौरान कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस भी दिए गए.

संथाली फिल्म फेस्टिबल अवार्ड

पड़ोसी राज्यों से आए कलाकार 

संताली फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023 कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से भी कलाकार पहुंचे. इस मौके पर कोरोना काल में मृत कलाकारों को मंच से श्रद्धांजलि दी गई. गौरतलब है कि पांचवे रीजनल झारखंड संताली फिल्म फेस्टिवल अवार्ड में 50 से भी अधिक फिल्म और एल्बम के कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन के अलावा सुपुत्र सीमल सोरेन, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई, अर्जुन यादव, दिलीप किस्कु समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version