Saraikela: सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार नशा कारोबार के रोकथाम को लेकर लगातार जिले भर में अभियान चला रहे हैं ,इसी कड़ी में सोमवार देर रात सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे- 33 किनारे स्थित होटल और ढाबों में शराब बेचे जाने मामले को लेकर औचक छापामारी करने पहुंचे.

ये भी पढ़े: Saraikela SP encouraged blood donors: एसपी डॉ. विमल कुमार पहुंचे युवा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने, कहा रक्तदान के लिए लोगों को करें प्रेरित

एसपी के इस औचक कार्रवाई से एन एच-33 स्थित होटल और ढाबों में अफरा -तफरी मच गई. हालांकि इस दौरान अधिकांश होटलों और ढाबों में शराब परोस जाने संबंधित मामला नहीं पाया गया, न ही सेवन नहीं किया जा रहा था. मौके पर एसपी द्वारा बताया गया की 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष पर देशभर में ड्राई डे रहता है, ऐसे में सरकार के इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो इसी के तहत यह औचक छापेमारी की गई. एसपी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग स्थित मुंडा होटल और चौका थाना क्षेत्र के झाबरी स्थित राम भरोसे होटल में छापामारी की दोनों ही होटल में स्थिति सामान्य थी और शराब सेवन से संबंधित कोई मामला नहीं पाया गया. मौके पर एसपी ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होटल और ढाबा में अवैध तरीके से शराब बेचे या परोसे जाने के मामले सामने आने पर आगे सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े: Saraikela SP action: सरायकेला एसपी पहुंचे अड्डेबाजी करने वालों की क्लास लेने, मचा हड़कंप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version