सरायकेला: आत्मनिर्भर होकर महिलाएं समाज में एक पहचान और मुकाम हासिल कर सकती है महिला ही एक महिला को सपोर्ट कर आगे बढ़ाने का काम करती है आत्मनिर्भर होकर महिला परिवार और समाज का ख्याल रख सकती है यह बातें जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो ने रविवार को गम्हरिया ट्रेनिंग मोड में महिला विकास संगठन आर एंड सी एक्सपोर्ट कंपनी के विधिवत शुरुआत होने के मौके पर कही.

VIDEO

जिले के गम्हरिया क्षेत्र में संचालित मां दुर्गा महिला समिति जिले की पहली महिला समिति है जो अब एक्सपोर्ट कंपनी के रूप में पहचान बना रही है. महज 12 महिलाओं को जोड़ शुरू किए गए महिला समिति को एक्सपोर्ट कंपनी तक पहुंचाने के सफलता का गवाह  महिलाएं बनी जब आर एंड सी एक्सपोर्ट कंपनी का इन महिलाओं द्वारा विधिवत शुरुआत किया गया. इस मौके पर मौजूद जमशेदपुर सांसद सुमन महतो ने महिला विकास संगठन कि सचिव रंजल सिंह और अध्यक्ष छंदा विश्वास सेन को लोन देने से लेकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से गठित किए गए महिला समिति को एक्सपोर्ट कंपनी तक पहुंचाने पर बधाई दिया. पूर्व सांसद ने कहा कि महिला को महिला के सपोर्ट की जरूरत होती है. इन महिलाओं ने जिस प्रकार एक दूसरे को सहयोग कर आज एक्सपोर्ट कंपनी खोले जाने का प्रयास किया है, वह काबिले तारीफ है.

कपड़ा- सिलाई खिलौना निर्माण के साथ महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण

महिलाओं द्वारा तैयार किए गए एक्सपोर्ट कंपनी में महिलाओं को यूनिफॉर्म ,कपड़ा सिलाई खिलौना निर्माण का रोजगार प्राप्त होगा. महिलाओं को यहां इसके लिए नि:शुल्क रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा. एक्सपोर्ट कंपनी के माध्यम से अन्य कंपनियों में महिलाएं वेंडरशिप भी प्राप्त करेंगे जहां महिलाओं से जुड़े कार्य महिलाओं को प्राप्त होगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version