सरायकेला: जिले के कपाली ओपी पुलिस को चोरी मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 16 अप्रैल की रात टीओपी चौक के पास स्थित अशर्फी मेडिकल में चोरी मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरामद चोरी हुआ सामान
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि 16 अप्रैल की रात टीओपी चौक स्थित अशर्फी मेडिकल में चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा मामले की लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मामले में शामिल पूर्व में भी चोरी के आरोपी बाबू अंसारी उर्फ बाबू कच्छप को गिरफ्तार किया और इस चोरी घटना में शामिल उसकी पत्नी निशा परवीन और बहन मधु कच्छप को भी गिरफ्तार किया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी बाबू अंसारी ने चोरी घटना को अंजाम दिया. जबकि उसकी पत्नी और बहन ने चुराए गए सामानों को ले जाने में उसकी सहायता की थी. जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
इनवर्टर -बैटरी, कैमरा और नगदी की हुई थी चोरी
चोरी मामले का उद्घाटन करते हुए कपाली प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर अशरफी मेडिकल से इनवर्टर -बैटरी, सीसीटीवी कैमरा और नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया था .पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों के साथ चुराए गए सामानों को भी बरामद किया है. वहीं पुलिस इस कांड में चोरी के सभी आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version