Saraikela: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया बराज से सिंचाई के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाए जाने योजना का मंगलवार को भी स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया. लोगों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए जमीन खोदा जा रहा है.
सोमवार को भी गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत राजगांव में उक्त निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया था. मंगलवार को दूसरे दिन फिर से स्थानीय ग्रामीणों ने बिना पूर्व सूचना के कार्य किए जाने का विरोध किया. मंगलवार को गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दल -बल के साथ उक्त योजना पर कार्य कराने पहुंचे थे. तभी इसकी जानकारी स्थानीय रैयतों को हुई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. इधर मामले की जानकारी होने पर झामुमो गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष बीटी दास ,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई भी मौके पर पहुंचे। योजना का विरोध किए जाने के बाद अब बलपूर्वक कार्य कराए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version