Gua (गुवा): शुक्रवार देर शाम झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय में उपाध्यक्ष सुभाष दास की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का माहौल समाधान-केन्द्रित रहा, जिसमें नोटशीट सप्लाई से जुड़े मजदूरों सहित बड़ी संख्या में महिला मजदूरों ने भी अपनी समस्याएँ विस्तारपूर्वक यूनियन के समक्ष रखीं।
यूनियन पदाधिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक सुझावों के साथ समाधान की दिशा में ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान आगामी 11 दिसंबर 2025 को चाईबासा स्थित एल.सी. ऑफिस में होने वाली अहम बैठक पर भी विस्तृत रणनीति तैयार की गई। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह बैठक मजदूर हितों और उनके अधिकारों को सुदृढ़ करने के लिए निर्णायक साबित होगी। यूनियन ने स्पष्ट कहा कि उठाए गए सभी मुद्दों पर सेल प्रबंधन से वार्ता कर जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि मजदूरों को राहत मिल सके और कार्यस्थल का वातावरण बेहतर रहे।
बैठक में महामंत्री हेमराज सोनार, उपाध्यक्ष सुभाष दास, दोलि चक्रवर्ती, मालती बोसा, पद्मावती मिश्रा, सुकांति पान, सिरका बोसा, शकुंतला देवी, सीमला बंध, नीतिमा प्रिया, संध्या प्रिकी, सरिका बोसा, सुबनाथ दास, मो. असलम, गणेश बोसा, माधव दास, सिकेन्द्र पिंगुआ, महेंद्र सिंह, सोमा महतो, पप्पू करूवा, हरी चाम्पिया, नंदू पूर्ती, भवानी शंकर दास, विकास सिंह, रमेश दास, अभिनाश लोहार, मुन्ना करूवा, मंगल बिरुवा सहित कई मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक में मज़दूरों की सक्रिय भागीदारी और उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि मजदूर एकजुटता ही यूनियन की सबसे बड़ी शक्ति है।