1

Chaibasa (चाईबासा) :  चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजु पांडेय की अध्यक्षता में “सेवा पखवाड़ा” अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य लाल साहू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश मंत्री मनोज कुमार महतो, प्रदेश मंत्री नन्द जी प्रसाद, वरिष्ठ भाजपा नेता जे. बी. तुबीद, शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता अशोक सारंगी, भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन तीयु सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम संयोजक-सहसंयोजक उपस्थित रहे.

http://जनता के मुद्दों से भाग रही है झामुमो-कांग्रेस सरकार, भाजपा की जनआंदोलन से मची घबराहट


सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025)

इस अभियान के तहत निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे :

1. स्वच्छता अभियान – गाँव और शहरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

2. स्वास्थ्य सेवा शिविर – नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन।

3. रक्तदान शिविर – युवाओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से रक्तदान कार्यक्रम।

4. वृक्षारोपण अभियान – हरित झारखंड के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु सामूहिक वृक्षारोपण।

5. जनजागरूकता अभियान – सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुँचाना।

6. गरीब व जरूरतमंदों की सहायता – वस्त्र, भोजन व दवाओं का वितरण.

प्रमुख वक्ताओं के विचार :

आदित्य लाल साहू (प्रदेश महामंत्री सह सांसद)
“सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है. सेवा पखवाड़ा अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का माध्यम बनेगा. प्रत्येक कार्यकर्ता को यह अवसर सेवा और समर्पण भाव से निभाना होगा.”

 मधु कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री)
“जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, यह पखवाड़ा आम जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करेगा.”

 गीता कोड़ा (पूर्व सांसद)
“सेवा पखवाड़ा सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प है. महिलाओं व गरीब वर्ग तक पहुँच बनाना हमारी जिम्मेदारी है.”

बड़कुंवर गागराई (प्रदेश उपाध्यक्ष)
“भाजपा हमेशा सेवा और समर्पण की राजनीति करती है. इस अभियान से जिले के हर क्षेत्र में संगठन की पहुँच और मजबूत होगी.”

संजु पांडेय (जिला अध्यक्ष, चाईबासा)
“यह कार्यशाला कार्यकर्ताओं को दिशा देने का कार्य करेगी। हम सब मिलकर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा को ऐतिहासिक बनाएंगे.”

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी एवं मनीष राम, दुर्गावती वोयपाई, बबलू शर्मा, हेमंत केसरी, रामानुज शर्मा, मालती गिलुवा, नीला नाग, मुकेश कुमार जूली खत्री, सनी पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और पार्टी की पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मरांडी नहीं झुकेंगे, भाजपा नहीं रुकेगी – जनता की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version