Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम का सबसे बड़ा श्रावणी मेला महादेवशाल धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर 7 जोड़ी पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की स्वीकृति रेलवे ने दी है. 13 जुलाई से 12 अगस्त तक महादेशवाल धाम में ट्रेनें रुकेंगी. इससे झारखंड व दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को महादेवशाल तक आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. महादेवशाल धाम चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है. रेलवे लाइन से सटा है. इस बार लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना रेलवे ने जतायी है. वहीं यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व वाणिज्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर 14 जुलाई को चक्रधरपुर रेल मंडल की टीम महादेवशाल धाम का जायजा लेगी. यह बातें वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक ने पत्रकारों से कही.

पाठक ने महादेवशाल में श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन पूजन करने की अपील की है. रेलवे लाइन के नजदीक नहीं जाने व ट्रैक पार नहीं करने और ट्रैक पर नहीं बैठने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि महादेवशाल में लगातार ट्रेनों की जानकारी दी की जायेगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

1. ट्रेन संख्या-8163/8164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर (प्रतिदिन)

2. ट्रेन संख्या-18109/18110 इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

3. ट्रेन संख्या-18189 टाटा-एरनाकुलम एक्सप्रेस (गुरुवार एवं रविवार)

4. ट्रेन संख्या-18190 एरनाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (मंगलवार एवं शुक्रवार)

5. ट्रेन संख्या-13287/13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

6. ट्रेन संख्या-18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

7. ट्रेन संख्या-12871/12872 हावड़ा-टीटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

8. ट्रेन संख्या-18005/8006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (रविवार एवं सोमवार)

उपरोक्त सभी ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल मंदिर के रेलवे हॉल्ट में दो मिनट के लिए दिया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version