Adityapur: आदित्यपुर झारखंड आंदोलनकारी और मजदूर नेता शहीद लालमोहन सरदार उर्फ नाडु सरदार के 30 वे शहादत दिवस उपलक्ष पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित चावला मोड़ में नाडु सरदार के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद विद्युत महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे।

विद्युत वरण महतो,  सांसद
शहीद नाडु सरदार को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के शोषण के विरुद्ध न्यूनतम मजदूरी लागू करने को लेकर नाडु सरदार ने आंदोलन किया था जिसका नतीजा रहा कि मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिल सका. सांसद ने बताया कि झारखंड आंदोलन में भी स्वर्गीय सरदार ने महती भूमिका अदा की थी. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके किए गए कार्यों को याद करते हुए प्रतिवर्ष उनके शहादत दिवस पर लोग यहां पहुंचते हैं. इस उपलक्ष पर कृष्णापुर गांव में सांसद के सहयोग से जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विमल महतो, समीर महतो,  संतोष महतो, कंचन महतो, विनय महतो, गौतम महतो ,राजू सिंह ,मंतोष महतो, सारंगी प्रधान, मनीराम महतो ,बिट्टू नंदी, विक्की नंदी, बादल महतो, रोहिन महतो ,शंकर सरदार, दीपक महतो, विजय सिंह ,राम सिंह महतो आदि उपस्थित रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version