Chaibasa (चाईबासा) : करमा त्योहार के अवसर पर शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व द्वि-दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता सह-मिलन समारोह में प्रथम मैच मोदी बनाम राजनगर के उद्घाटन मैच के साथ आरंभ हो गया. उद्घाटन अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, संयुक्त सचिव रवि बिरूली झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह-समाजसेवी सुनील प्रसाद साह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
उसके साथ आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य शंकर सिद्धू,बबलू बिरूवा,सिकंदर तिरिया उपस्थित थे. जिनके कर कमलों के द्वारा आयोजन का उद्घाटन किया गया. साथ में कमेटी के अध्यक्ष संचू तिर्की, उपाध्यक्ष लालू कुजूर, कोषाध्याय दुर्गा खलखो उपस्थित थे. उद्घाटन मैच मौदी बनाम राजनगर के बीच खेला गया जिसमें मौदी की टीम राजनगर को 1- 0 से पराजित कर द्वितीय चक्कर में प्रवेश कर गया. द्वितीय चक्र में प्रवेश करने वाली टीम हेसाडीह जो कांकुशी को पेनल्टी में 2- 0 से पराजित किया. इसके अलावे बान टोला की टीम मेरी टोला को पेनल्टी में पराजित किया, सेताहाका चक्रधरपुर की टीम भालूपानी टीम को 2 – 0 से पंपूरोड रोड चक्रधरपुर पेनल्टी शूट आउट में खुर्शी की टीम रुंगसाई चक्रधरपुर को 1- 0 से टोंका टोला चक्रधरपुर की टीम कोकचो को 1- 0 से पुलहातु की टीम जादूगोड़ा को एक जीरो से मोसोडीह सीनी ने सोखंडी को पेनल्टी में एवं जिलिंगदा की टीम ने सरायकेला को पेनल्टी में पराजित किया. इसी तरह ग्रुप सी एवं डी की टीमों में मनोहरपुर ने तेलंगाखुरी चाईबासा को पेनल्टी ने पठानमारा चक्रधरपुर ने बिरसानगर,जमशेदपुर, संकोसाई को हेड-टेल में पराजित कर द्वितीय चक्कर में प्रवेश किया है.
इसी क्रम में टाटा गम्हारिया ने मंडलसाई चक्रधरपुर को 1 – 0 से पराजित किया, नदीपार चाईबासा ने सीतारामडेरा जमशेदपुर को हेड-टेल में, आनंदडीह खरसावां ने धनबाद को 1-0 से, कुम्हार टोली चाईबासा ने जगरनाथपुर को पेनल्टी में, पुरूलिया बंगाल ने मुंडादेव को हेड-टेल में, घोड़ालांग सीनी ने घोड़ालंग उड़ीसा को पेनल्टी में 2-0 से, बोकारो ने चित्रो टोला चाईबासा को 1-0 से, छोटा घाघरा रांची ने संकोसाई जमशेदपुर को 1-0 से पराजित कर दूसरा राउंड में प्रवेश किया. इस तरह आज का पहला राउंड का सभी मैच खेलाया गया. विदित हो की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों की 40 टीम भाग ले रही है. इसमें स्थानीय सातों अखाड़ा की टीम के अलावे मौदी, राजनगर हेसाडीह, कांकुशी, भालूपानी, ईचापुर, खुर्शी, जादूगोड़ा, सरायकेला जगरनाथपुर, टाटा गम्हारिया, धनबाद, खरसावां, मुंडादेव, पुरुलिया, बोकारो, जमशेदपुर की तीन टीम में बिरसानगर सीतारामडेरा संकोसाई, मनोहरपुर, उड़ीसा चक्रधरपुर की चार टीम एवं छोटा घाघरा रांची की टीमें शामिल है. इस द्वि-दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार 7 सितंबर 2025 को खेला जाएगा. इस आयोजन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दीपक बिरूवा एवं विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव एवं पूर्व मंत्री झारखंड मिथिलेश कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी एवं समाजसेवी सुनील प्रसाद साव होंगे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल लकड़ा, सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, मंगल खलखो, कृष्णा टोप्पो,बिरसा कच्छप, दिलीप बरहा, बाबूलाल कुजूर, भगवान दास तिर्की, मथुरा कोया, संजय नीमा, रोहित खलखो, सुमित बरहा, पंकज खलखो, चंदन कच्छप, आशीष खलखो,जेना कच्छप, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, बिष्णु मिंज, महेश तिर्की, बिक्रम खलखो, चमरू लकड़ा, सीताराम मुंडा, अमित कच्छप, सुशील बरहा, टिंकू कच्छप, गोपाल टोप्पो, शंभू कच्छप, पायलट खलखो, महावीर बरहा, शंभू टोप्पो, खुदिया कुजूर, अंकुश कच्छप, नरेश कुजूर,भीम बरहा, देशप्रेमी लकड़ा, गोविन्द लकड़ा, दुर्गा तिर्की, श्याम लकड़ा आदि उपस्थित थे.