1

Chaibasa (चाईबासा) : समाज सेवा में अग्रणी इनर व्हील क्लब चाईबासा की वर्ष 2025 -26 की नई टीम का गठन एक सादे समारोह में सम्पन्न हुआ.

नए सत्र में नवीन ऊर्जा के साथ इनर व्हील क्लब लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर, देवयानी डे ने संभाला अध्यक्ष का पद

इस कार्यक्रम में नई टीम तथा क्लब के सभी सदस्य शामिल हुए. निवर्तमान अध्यक्षा देवजानी डे ने वर्ष 2025 -26 की अध्यक्षा शालिनी सराफ तथा पूरी टीम को पिन पहनाकर उन्हें नए पदों से सम्मानित किया तथा आगामी सत्र में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी.

नई टीम 2025 -26 में इनर व्हील क्लब में
शालिनी सराफ – अध्यक्षा
ममता जिंदल – सचिव
श्वेता दोदराजका – ट्रेजरर,

सभी सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया और आश्वासन दिया कि हमेशा की तरह इनर व्हील क्लब समाज के सभी हिस्सों में अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करेगा.अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

http://चाईबासा : इनरव्हील क्लब ने प्लास्टिक थैली के रोकथाम को लेकर किया प्रेरित, धागे से बने थैलों का किया निशुल्क वितरण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version