Jamshedpur : जमशेदपुर में विजय दिवस के उपलक्ष्य मे कोशिश एक मुस्कान संस्था एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई. इससे पूर्व सभी ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

 बता दें आज ही के दिन यानी 16 दिसंबर 1971 कों भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान कों घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और इसी के बाद बांग्लादेश भी अलग राष्ट्र बना था.

 भारतीय सेना के जवानों ने इस युद्ध मे अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा विश्व कों मनवाया था, तब से लेकर लगातार देश मे आज के दिवस कों शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है. इस मौके पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान मे शौर्य यात्रा निकाली गई. जंहा बड़ी संख्या मे पूर्व सैनिक एवं युवा शामिल हुए. 

 

गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक स्थल से यह यात्रा शुरू हुई. जो विभिन्न इलाकों से होते हुए गोलमुरी चौक हनुमान मंदिर मे समाप्त हुई. जंहा सभी ने भगवान की आराधना की और सभी के सुख शांति की कामना भी की.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version