1

Ranchi (रांची) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक शिबू सोरेन की तबियत एक बार फिर अधिक ख़राब होने की खबरें आ रही हैं. उनका इलाज इन दिनों दिल्ली के एक प्रमुख अस्पताल में चल रहा है. परिवार और पार्टी सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.

अस्पताल में भर्ती पिता के साथ सीएम हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें : झारखण्ड के सभी 14 सीटों को जीतेगा इंडी गठबंधन – सीएम, कल्पना सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, जोबा माझी को जिताने की अपील

सूत्रों के मुताबिक, शिबू सोरेन को उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुछ दिन पहले दिल्ली लाया गया था. चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी निगरानी कर रही है और आवश्यक मेडिकल जांचें लगातार की जा रही हैं. लेकिन अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें : http://“1932 खतियान आधारित स्थानीयता” के नारे पर शिबू सोरेन – हेमंत सोरेन मंज़िल पाकर पल्ला झाड़ लिया, अब बाकी लोग भी मंजिल पाना चाहते हैं

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version