Ranchi:- रांची के खेलगांव में ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में कराटे इंडिया ओग्रेनाईजेशन के मुख्य सचिव संजीव कुमार जांगड़ा उपस्थित थे. इस चैम्पियनशिप में देश के कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा के सईद आलम को चेन्नई में राज्यपाल ने वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 किया सम्मानित

झारखण्ड के 80 सदस्यों की टीम में न्यू कॉलोनी, बड़ा नीमडीह, चाईबासा स्थित शरीकेन कराटे ट्रेनिंग सेन्टर के शिवम कुमार गुप्ता, अभिनव विश्वकर्मा, सुश्री वर्षा शर्मा, रिमझिम अग्रवाल तथा तिस्ता दत्ता भी शामिल थे. चाईबासा के इन खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया तथा कुल 5 मेडल जीते.

शिवम कुमार गुप्ता ने लड़कों के 12 से 14 साल वर्ग के काता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही लड़को के 14 से 16 साल वर्ग के काता प्रतियोगिता मे अभिनव विश्वकर्मा ने रजत पदक और इसी वर्ग के कुमिते प्रतियोगिता में अभिनव विश्वकर्मा ने ही कांस्य पदक प्राप्त किया. लड़कियों के 12 से 14 वर्ग के काता प्रतियोगिता में सुश्री रिमझिम अग्रवाल ने स्वर्ण पदक एवं इसी वर्ग के काता प्रतियोगिता में सुश्री वर्षा शर्मा ने रजत पदक प्राप्त की. प्रतियोगिता में श्यामल दास ने टीम कोच की भूमिका निभाई.

http://12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, संत जेवियर्स को पराजित कर इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर बना चैंपियन

इस प्रतियोगिता में शरीकेन कराटे के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक संजय प्रसाद भी उपस्थित थे जिन्हे कराटे इंडिया ओग्रेनाईजेशन के मुख्य सचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया. सभी विजेता खिलाड़ियों को शरीकेन कराटे के मुख्य प्रशिक्षक संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष नीतिश विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

बालक एवं बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए कराटे शिविर कैंप का आयोजन,

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version