Adityapur: आदित्यपुर कुलुपटांगा बस्ती आदित्यपुर-2 के मोतीनगर स्थित शिव मन्दिर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आज से शुरू हुआ, जिसका समापन आगामी 28 अप्रैल को होगा। इससे पूर्व आज सुबह समय से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय महिलायें शरीक हुई। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि महायज्ञ के लिए रामकथा वाचक साध्वी प्रिया, यज्ञाधीश आचार्य आनन्द प्रकाश तिवारी सहित वाराणसी और वृन्दावन से विद्वान पुरोहितों का आगमन हो चुका है। शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक झांकी सहित राम कथा की प्रस्तुति होगी। श्री झा ने महायज्ञ में सहयोग करने के लिए नगर निगम के प्रति भी आभार जताया। इस अवसर पर पंकज कर्ण, विजय शर्मा, सर्वजीत सिंह, राधेश्याम, शंभू आदि उपस्थित थे।